मथुरा: छाता कोतवाली क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रा गेट पर धरना दे रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में तीन छात्र-छात्राएं घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉलेज प्रशासन की मनमानी के चलते छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट पर 2 दिन से धरना दे रहे थे.
क्या है मामला
- एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं 2 दिनों से गेट पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
- कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ धरना दे रहे थे.
- छात्रों की नारेबाजी देख कॉलेज के मालिक एसके शर्मा ने पुलिस बल बुला लिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
- लाठीचार्ज में दो छात्राएं और एक छात्र घायल हो गया है.
- घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल
कुछ छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट पर 2 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा के दौरान मार्क्स कम आए थे, जिसके चलते कुछ छात्र-छात्राएं नाराज हैं.
-दिनेश चंद गुप्ता, कॉलेज मैनेजमेंट अधिकारी