ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और बेटा निकला कातिल - मथुरा पुलिस

यूपी के मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र का निवासी गुड्डू का शव कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला था. इस मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी. घटना की जांच में पुलिस ने पाया कि गुड्डू की हत्या उसी की पत्नी और बेटे ने की थी.

पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:16 PM IST

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरौली सुमाली गांव के तालाब में गांव के ही रहने वाले गुड्डू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिसके बाद मृतक गुड्डू के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. घटना की जांच में पुलिस ने पाया कि गुड्डू की हत्या उसी की पत्नी और बेटे ने की थी.

गुड्डू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 6 मई 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गुड्डू की मौत का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि पत्नी और बेटे ने ही गुड्डू का कत्ल किया था. दरअसल गुड्डू शराब पीने का आदी था, जिसके चलते शराब पीने के बाद गुड्डू अक्सर अपनी पत्नी गुड्डी और बेटे संदीप के साथ मारपीट किया करता था. काफी समझाने बुझाने के बाद भी गुड्डू बाज नहीं आ रहा था.

पत्नी और बेटे ने की हत्या
6 मई 2020 को गुड्डू शराब पीकर घर पहुंचा और परिजनों के साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव करते हुए पत्नी गुड्डी और बेटे संदीप ने गुड्डू को धक्का मार दिया. इसके चलते गुड्डू का सर दीवार में लगा और वह गिर कर बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी और बेटे ने मिलकर गले में फंदा डालकर गुड्डू की हत्या कर दी.

शव को तालाब में फेंका
मां बेटे ने गुड्डू के शव को घर के पास बने तालाब में फेंक दिया. पत्नी और बेटा पिता की गलत आदतों की वजह से परेशान थे. पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि गुड्डू शराब के नशे में अक्सर उनके साथ मारपीट किया करता था. घर की महिलाओं पर गलत नियत रखता था. इसके साथ ही उसने अपनी बेटी की भी पैसे लेकर कई दफा शादी कर दी थी.

क्षेत्र अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि दिनांक 6 मई 2020 को गांव तरौली सुमाली के अंदर एक शव मिला था. उसी संदर्भ में थाने पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था.

उन्होंने बताया कि घटना में मृतक के बेटे संदीप और उसकी पत्नी गुड्डी के नाम प्रकाश में आए थे. जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गुड्डू शराब पीने का आदी था और उसने अपनी बेटी का विवाह पैसे लेकर कई बार किया था. 6 मई 2020 को मृतक ने शराब पीकर मारपीट की थी. इसी दौरान पत्नी गुड्डी ने मृतक गुड्डू को धक्का दे दिया और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी और बेटे ने गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. शव को तालाब में फेंक दिया. उसी क्रम में शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरौली सुमाली गांव के तालाब में गांव के ही रहने वाले गुड्डू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, जिसके बाद मृतक गुड्डू के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. घटना की जांच में पुलिस ने पाया कि गुड्डू की हत्या उसी की पत्नी और बेटे ने की थी.

गुड्डू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 6 मई 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गुड्डू की मौत का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि पत्नी और बेटे ने ही गुड्डू का कत्ल किया था. दरअसल गुड्डू शराब पीने का आदी था, जिसके चलते शराब पीने के बाद गुड्डू अक्सर अपनी पत्नी गुड्डी और बेटे संदीप के साथ मारपीट किया करता था. काफी समझाने बुझाने के बाद भी गुड्डू बाज नहीं आ रहा था.

पत्नी और बेटे ने की हत्या
6 मई 2020 को गुड्डू शराब पीकर घर पहुंचा और परिजनों के साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव करते हुए पत्नी गुड्डी और बेटे संदीप ने गुड्डू को धक्का मार दिया. इसके चलते गुड्डू का सर दीवार में लगा और वह गिर कर बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी और बेटे ने मिलकर गले में फंदा डालकर गुड्डू की हत्या कर दी.

शव को तालाब में फेंका
मां बेटे ने गुड्डू के शव को घर के पास बने तालाब में फेंक दिया. पत्नी और बेटा पिता की गलत आदतों की वजह से परेशान थे. पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि गुड्डू शराब के नशे में अक्सर उनके साथ मारपीट किया करता था. घर की महिलाओं पर गलत नियत रखता था. इसके साथ ही उसने अपनी बेटी की भी पैसे लेकर कई दफा शादी कर दी थी.

क्षेत्र अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि दिनांक 6 मई 2020 को गांव तरौली सुमाली के अंदर एक शव मिला था. उसी संदर्भ में थाने पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था.

उन्होंने बताया कि घटना में मृतक के बेटे संदीप और उसकी पत्नी गुड्डी के नाम प्रकाश में आए थे. जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गुड्डू शराब पीने का आदी था और उसने अपनी बेटी का विवाह पैसे लेकर कई बार किया था. 6 मई 2020 को मृतक ने शराब पीकर मारपीट की थी. इसी दौरान पत्नी गुड्डी ने मृतक गुड्डू को धक्का दे दिया और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी और बेटे ने गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. शव को तालाब में फेंक दिया. उसी क्रम में शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.