मथुरा: वृंदावन में 16 फरवरी को मिनी कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है, जिसका शुभारंभ करने के लिए 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक वृंदावन में रहेगा. इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह कुंभ मेले के मद्देनजर साधु संतों के साथ बैठक करेंगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कुंभ मेले से पूर्व वैष्णव बैठक वृंदावन को लेकर एक व्यापक कार्य योजना बनाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से अन्य जनपदों की पुलिस को बुलाया गया है. एसएसपपी ने बताया पुलिस और पेप्सीको के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, हैंड सेनीटाइजर और अन्य सामाग्री वितरण की गई है. मथुरा पुलिस सुरक्षा, सुगमता, शिष्टाचार और सेवा के 4 संकल्पों के साथ काम कर रही है.
सीएम योगी की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशिक्षण एवं गोष्ठी शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी समेत पुलिस कर्मियों से साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई.