ETV Bharat / state

पुलिस ने किसी के साथ अभद्रता नहीं की: एसपी देहात, मथुरा - मथुरा में महिलाओं के साथ मारपीट के मामले को पुलिस ने सफाई दी

यूपी के मथुरा में सोमवार को पुलिस का महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो के संबंध में मथुरा पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस द्वारा जीवन को बचाने के लिए की गई है.

थाना कोसीकलां, मथुरा
थाना कोसीकलां, मथुरा
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:27 PM IST

मथुरा: जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर नगर गांव में पुलिस का महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए, घसीट-घसीट कर लाठियों से पीटते हुए सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब मथुरा पुलिस सफाई देती नजर आ रही है.

जानकारी देते एसपी.

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल को थाना कोसीकला के गांव शेर नगर में ग्रामसभा की राजस्व की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा था. बोई हुई गेहूं की फसल को कुर्क करने के एसडीएम खाता के निर्देशों का क्रियान्वयन हो रहा था और कटाई हो रही थी. इसी दौरान खेत में छुपाकर रखी गई केरोसिन की बोतलों को महिलाओं द्वारा अपने ऊपर डालने की कोशिश की गई. वहां तत्परता से मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर महिलाओं को सकुशल बचा लिया. इस मामले में किसी भी तरह से पुलिस ने किसी के साथ अभद्रता नहीं की है. ग्रामवासियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है. इस प्रकरण में कार्रवाई पुलिस द्वारा जीवन को बचाने के लिए की गई और अन्य विधिक कार्रवाई प्रकरण में की जा रही है.

ये है पूरा मामला
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर नगर गांव में खेतों में पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया. वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि अवैध कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम छाता के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई गई थी. लेकिन, इस दौरान अवैध कब्जाधारियों की तरफ से महिलाओं ने खेतों में केरोसिन की बोतल छुपा के रखी हुई थी. पुलिस कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने वह बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली और आग लगाने की कोशिश की, जिन्हें बचाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की.

मथुरा: जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर नगर गांव में पुलिस का महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए, घसीट-घसीट कर लाठियों से पीटते हुए सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब मथुरा पुलिस सफाई देती नजर आ रही है.

जानकारी देते एसपी.

एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल को थाना कोसीकला के गांव शेर नगर में ग्रामसभा की राजस्व की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा था. बोई हुई गेहूं की फसल को कुर्क करने के एसडीएम खाता के निर्देशों का क्रियान्वयन हो रहा था और कटाई हो रही थी. इसी दौरान खेत में छुपाकर रखी गई केरोसिन की बोतलों को महिलाओं द्वारा अपने ऊपर डालने की कोशिश की गई. वहां तत्परता से मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर महिलाओं को सकुशल बचा लिया. इस मामले में किसी भी तरह से पुलिस ने किसी के साथ अभद्रता नहीं की है. ग्रामवासियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है. इस प्रकरण में कार्रवाई पुलिस द्वारा जीवन को बचाने के लिए की गई और अन्य विधिक कार्रवाई प्रकरण में की जा रही है.

ये है पूरा मामला
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेर नगर गांव में खेतों में पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया. वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि अवैध कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम छाता के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई गई थी. लेकिन, इस दौरान अवैध कब्जाधारियों की तरफ से महिलाओं ने खेतों में केरोसिन की बोतल छुपा के रखी हुई थी. पुलिस कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने वह बोतल अपने ऊपर उड़ेल ली और आग लगाने की कोशिश की, जिन्हें बचाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.