मथुरा: लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मथुरा पुलिस पूर्ण रूप से प्रयास कर रही है. इसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनात किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. केवल मूलभूत आवश्यकताओं के लिए निकल रहे लोगों को ही जाने दिया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत मिलते ही पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर ऐसे लोगों पर निगाह रखी जा रही है. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जैसे ही लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी जा रही है कि कहीं भी लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है तो ,पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है.