मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चौकी इंचार्ज पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उन्हें थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. दरअसल, मामला वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत चौकी के पास स्थित ताज मिडवे फ्यूल्स पेट्रोल पंप का है, जहां बुधवार की रात एक ट्रक चालक अपने ट्रक को पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ा करके चला गया. वहीं गुरुवार सुबह जब चालक ट्रक लेने पहुंचा तो उसने ट्रक से तेल चोरी का आरोप पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर लगा दिया.
इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते पेट्रोल पंप कर्मचारी धर्मवीर और उसके चार अन्य साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने जब कर्मचारियों को छोड़ा तो उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज द्वारा उन्हें थर्ड डिग्री देते हुए प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया गया, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में जमकर हंगामा काटा.
परिजनों ने बताया कि ट्रक से तेल चोरी के आरोप में पुलिस ने धर्मवीर और उसके 4 अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया. कर्मचारियों को जब छोड़ा गया तो उनकी हालत काफी खराब थी. वहीं जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा उन्हें बेरहमी से पीटा गया और इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया गया. इससे उनकी हालत खासा खराब हो गई. हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि ऐसी सजा जघन्य अपराध के लिए मिलती है. इसके लिए चौकी इंचार्ज के विरोध में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर नहीं है भूकंप निरोधी, दीवारों में दरारें आने पर हुआ खुलासा