मथुरा: ट्रेन हादसे और ट्रेनों के अंदर हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए छावनी स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक किया गया. ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को ट्रेनों के अंदर किसी प्रकार का झगड़ा-फसाद न करने, चलती ट्रेनों पर न चढ़ने के लिए जागरूक किया गया.
यात्रियों को किया गया जागरूक
- मथुरा के छावनी स्टेशन पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया.
- ट्रेनों के अंदर हो रही घटनाओं और रेलवे दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूक किया गया.
- छावनी स्टेशन चौकी प्रभारी सोनू कुमार राजौरा ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें.
- कई बार चलती ट्रेन में चढ़ने से हादसे होते हैं.
- ट्रेनों के अंदर झगड़ा न करें, इससे कारण यात्रियों को परेशानी होती है.
- दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करें, इससे यात्रियों को उतरने और चढ़ने में काफी दिक्कत होती है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर जंक्शन पर लगेंगे नए वाटर कूलर, DRM ने दी सौगात
घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रेनों के माध्यम से आने जाने वाले छात्र-छात्राओं और यात्रियों को जागरूक किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को ट्रेनों से होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रेनों के अंदर हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया. उसके दुष्परिणाम भी बताए गए.
- सोनू कुमार राजौरा, चौकी प्रभारी, छावनी स्टेशन