ETV Bharat / state

मथुरा: नकली सोने की ईंट बेचने वाले तीन ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी ठग नकली सोने की ईंट लोगों को सस्ते दाम पर बेचने का लालच देते थे और उनको ठग लेते थे.

तीन शातिर ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:44 PM IST

मथुरा: जिले में सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने के बहाने लोगों के साथ ठगी को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गए जब यह लोग पुलिसकर्मियों को ही सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने का लालच दे रहे थे. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

तीन शातिर ठग गिरफ्तार.
तीन शातिर ठग गिरफ्तार.

थाना शेरगढ़ पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने पुलिसकर्मियों को नकली सोने की ईंट बेचने का लालच देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 18 जून 2020 को थाना शेरगढ़ पर नियुक्त आरक्षी भरत शर्मा को फोन आया, जिस पर गैंग के सदस्य ने अपना नाम सतीश यादव निवासी गांव रामपुर थाना शेरगढ़ बताया है. बताया कि वो जेसीबी चलाने का काम करता है और उसको खुदाई में सोने की ईंट मिली है. इसको सस्ते दाम पर देने का लालच दिया.

इस सूचना पर आरक्षी ने थाना अध्यक्ष शेरगढ़ को घटना के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद थाना अध्यक्ष शेरगढ़ ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को काम पर लगा दिया गया, जब नंबर की जांच की गई तो पाया गया कि वह नंबर फरह के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है, जो गोपाल बाग कोसीकला से खरीदा गया है.

इस इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार शेरगढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम ने गोपाल बाग कोसीकला से शेर मोहम्मद मोबाइल सेंटर से सूबेदीन को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह फोटो उसने गांव के अमजद से ली गई थी, जिसको उसने यह सिम बेची थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर फोन कर सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने का लालच देने वाले रमजान पुत्र मिजान निवासी गण विशंभरा थाना शेरगढ़ को गांव विशंभरा से दो सोने जैसी दिखने वाली ईंट और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया.

मथुरा: जिले में सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने के बहाने लोगों के साथ ठगी को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे पुलिस के हत्थे उस समय चढ़ गए जब यह लोग पुलिसकर्मियों को ही सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने का लालच दे रहे थे. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

तीन शातिर ठग गिरफ्तार.
तीन शातिर ठग गिरफ्तार.

थाना शेरगढ़ पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने पुलिसकर्मियों को नकली सोने की ईंट बेचने का लालच देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 18 जून 2020 को थाना शेरगढ़ पर नियुक्त आरक्षी भरत शर्मा को फोन आया, जिस पर गैंग के सदस्य ने अपना नाम सतीश यादव निवासी गांव रामपुर थाना शेरगढ़ बताया है. बताया कि वो जेसीबी चलाने का काम करता है और उसको खुदाई में सोने की ईंट मिली है. इसको सस्ते दाम पर देने का लालच दिया.

इस सूचना पर आरक्षी ने थाना अध्यक्ष शेरगढ़ को घटना के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद थाना अध्यक्ष शेरगढ़ ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को काम पर लगा दिया गया, जब नंबर की जांच की गई तो पाया गया कि वह नंबर फरह के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है, जो गोपाल बाग कोसीकला से खरीदा गया है.

इस इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार शेरगढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम ने गोपाल बाग कोसीकला से शेर मोहम्मद मोबाइल सेंटर से सूबेदीन को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह फोटो उसने गांव के अमजद से ली गई थी, जिसको उसने यह सिम बेची थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर फोन कर सोने की ईंट सस्ते दामों पर बेचने का लालच देने वाले रमजान पुत्र मिजान निवासी गण विशंभरा थाना शेरगढ़ को गांव विशंभरा से दो सोने जैसी दिखने वाली ईंट और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.