मथुराः गोवर्धन थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने 16 दिसंबर को कैश कलेक्शन एजेंट अमित कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने अमित कुमार से एक लाख रुपये से ऊपर कैश, एक टेबलेट मोबाइल फोन आदि लूट लिया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट के साथ 16 दिसंबर को लूट की घटना हुई थी. कलेक्शन एजेंट ने एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़ित ने 1 लाख से अधिक रुपये नगद और एक टेबलेट के लूटे जाने की सूचना दी थी. प्राप्त जानकारी पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.साथ ही साथ घटना के अनावरण के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं. एसपी देहात और क्षेत्राधिकारीगोवर्धन के नेतृत्व में गोवर्धन थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है और इस घटना का सफल अनावरण किया है.
घटना से संबंधित तीन अभियुक्त देबू निवासी बरसाना जनपद मथुरा, लखन निवासी बरसाना जनपद मथुरा, सोनू निवासी छाता जनपद मथुरा गिरफ्तार किए गए हैं. इनके द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से 80 हजार रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ है. इसके साथ ही घटना में प्रयोग किए गए अवैध असलहा भी बरामद किया गए हैं और घटना में लूटा हुआ टेबलेट बरामद किया गया है. घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ेंः फर्रुखाबाद में 4 किलो अफीम तो रामपुर में 7 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार