मथुराः जिले में 25 जनवरी को गोवर्धन थाना क्षेत्र में ठेकेदार काले उर्फ शिव कुमार की अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.
ठेकेदार शिवकुमार की हत्या का खुलासा
जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जतीपुरा में 25 जनवरी को ठेकेदार शिवकुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में दिल्ली निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि, गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जतीपुरा में 25 जनवरी की रात्रि शिवकुमार ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की गई थी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि इसकी हत्या दिल्ली निवासी पवन कुमार द्वारा की गई है. मंगलवार को पवन कुमार को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.