मथुराः जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिवनगर कॉलोनी में 29 जनवरी को युवक नितिन भारद्वाज(28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी को पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के हाथ और पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, 29 जनवरी को कृष्णा, नितिन के भाई के साथ बैठकर शराब पी रहा था, जब नितिन ने इसका विरोध किया तो गुस्साए कृष्णा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी. गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के आगरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से ही कृष्णा और उसके साथी फरार चल रहे थे. जैसे ही पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी हुई कि कृष्णा स्कूटी पर सवार होकर अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र से होकर कहीं जा रहा है, तो इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कृष्णा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जब पुलिस ने कृष्णा पर जवाबी फायरिंग की तो उसके हाथ और पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जमुनापार थाना क्षेत्र में 29 जनवरी को नितिन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसमें अभियुक्त कृष्णा और उसके अन्य 4 साथियों को नामजद किया गया था. जमुनापार थाना पुलिस और एसओजी टीम को यह सूचना मिली कि कृष्णा यहां से निकलने वाला है, जिसके चलते पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया था. चेकिंग के दौरान जब जिस स्कूटी पर कृष्णा सवार था उसे रोका गया, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, तो उसमें कृष्णा के पैर में और हाथ में गोली लगी है. जो अभियुक्त साथ थे वह फरार हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. कई टीमें लगाई गई है जो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ेंः Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार