मथुरा: वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया. फर्जी सीबीआई अधिकारी के कब्जे से एक नकली प्लास्टिक पिस्तौल, फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी सीबीआई की जैकेट बरमद की गई है. सीबीआई की जैकेट पर सीबीआई का मोनोग्राम भी लगा है.
- थाना वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जयपुर मंदिर के समीप से फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया.
- फर्जी अधिकारी लोगों से मोटी रकम हड़पता था.
- पकड़ा गया आरोपी लोगों से कहता था कि वह जवाहर बाग कांड की विवेचना पर मथुरा आया हुआ है.
- पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कृष्णकांत राघव उर्फ केके राघव बताया.
- पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को जेल भेज दिया है.
सीओ सदर राकेश कुमार ने बताया कि वृंदावन पुलिस ने फर्जी सीबीआई का अधिकारी बताने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवक को ठगी करते वक्त जयपुर मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया.