मथुरा: विगत 3 जुलाई को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फूल गढ़ी में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में होमगार्ड ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी भंवर सिंह को शाहपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया.
जानें क्या था मामला
दरअसल 3 जुलाई को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूल गढ़ी में पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. पीआरबी गांव में पहुंची तो झगड़े को शांत कराने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला बोलते हुए एक होमगार्ड को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे.
मुखबिर से मिली सूचना
इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी भंवर सिंह शाहपुर रोड के नजदीक खड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर भंवर सिंह को धर दबोचा. वहीं अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस बात कर रही है.
जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत झगड़े की सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंची थी. इसमें कुछ लोगों द्वारा पीआरबी कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था. आज एक अभियुक्त भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे अभियुक्त की भी जल्द गिरफ्तारी करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.