मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में हो रहे पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं पशुपालक भी अपने-अपने पशुओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में पशु आरोग्य मेले में पहुंच चुके हैं.
वहीं पशुपालकों का कहना है कि वे अपने-अपने पशुओं को उनके उपचार के लिए वह प्रधानमंत्री वा मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आए हैं, जिससे कि हमें पशुओं की बीमारी व उनके रखरखाव के बारे में अधिक जानकारी हो सके. वहीं प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता के ऊपर संबोधन किया जाएगा, जिसको लेकर हम सभी पशुपालक किसानों में भारी उत्साह बना हुआ है.