मथुरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 2 आईएएस अधिकारियों को दिल्ली में होने वाले एक समारोह के दौरान सम्मानित करेंगे. दरअसल आईएएस मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल और मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए चुना गया है. इसी के चलते दोनों ही आईएएस अधिकारियों को सिविल सर्विस डे के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत चहल ने चंदौली के जिलाधिकारी रहते हुए चंदौली में काले चावल की खेती को बढ़ावा दिया था. जबकि सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी रहे दीपक मीणा ने काला नमक चावल की प्रजाति को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसके फल स्वरुप किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि इस उपलब्धि से दोनों ही अधिकारियों की जिले भर में तारीफ हुई.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी...गांव की महिलाओं की कमाई के लिए ये करने जा रही सरकार
वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि काले चावल की खेती 2018 में 30 किसानों के साथ 10 हेक्टेयर एरिया में की गई, 2019 में लगभग ढाई सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल बढ़ा और 2020 में खरीफ सीजन में लगभग 500 हेक्टेयर तक किसानों ने इसका रोपण किया. उन्होंने कहा कि चंदौली को धान का कटोरा भी माना जाता है तो वहां पर अच्छी क्वालिटी की राइस पैदा करने की एक पॉसिबिलिटी थी और इसका किसानों ने अच्छे से उपयोग किया. जबकि इसकी मार्केटिंग भी अच्छे से की गई, जिससे किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय कई गुना हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप