मथुराः जिले के सदर बाजार दामोदरपुरा इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय सुखदेवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में बात की. पीएम से बात करने के बाद सुखदेवी का परिवार हर्ष व्यक्त कर रहा है. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए सुखदेवी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करना मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अब भी सपना देख रही हूं.
सुखदेवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे पूछा कि आप कहां की रहने वाली हो तो उसने मथुरा बताया. इस पर पीएम ने कहा पहले राधे-राधे कहना होगा. पीएम ने कहा राधे-राधे और पूछा क्या दिक्कत हुई थी. सुखदेवी ने बताया केंद्र आयुष्मान भारत कार्ड 3 साल पहले बनवाया था और इससे सीधे पैर का घुटने का ऑपरेशन कराया है, जो कि निशुल्क हुआ. यह सुनकर पीएम ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंच रहा है सरकार का यही सपना है.
इसे भी पढ़ें-Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है
सुखदेवी ने बताया कि आज पीएम से बात करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, उन्होंने यह किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि पीएम ने मुझसे पूछा घर में कौन-कौन है तो मैंने मेरे पति नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं और घर में दो बेटा दो और बेटी हैं. अपने सीधे पैर के घुटनों का ऑपरेशन आयुष्मण भारत कार्ड लाभार्थी में कराया है.
सुखदेवी के पति सूरजभान ने बताया आयुष्मान भारत कार्ड लाभार्थी में अपनी पत्नी के पैर के घुटने का ऑपरेशन कराया जो कि निशुल्क हुआ. सरकार गरीबों के लिए बहुत कुछ कर रही है. इस ऑपरेशन को कराने के लिए 3 लाख रुपये का खर्चा आ रहा था. मैं हृदय से पीएम साहब को धन्यवाद दूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप