मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में 56 साल पुराना इतिहास फिर रचा जाएगा. देश आजाद होने के बाद अभी तक केवल एक प्रधानमंत्री वृंदावन पहुंचे हैं. 1963 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने वृंदावन में कार्यक्रम में शिरकत की थी. उसके बाद कल 11 फरवरी को देश के पीएम मोदी वृंदावन पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे.
धर्म की नगरी वृंदावन में 1963 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वृंदावन में संत स्वामी वीरेश नंद महाराज और स्वामी रंगनाथ आनंद महाराज की उपस्थिति में रामकिशन मिशन सेवा चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ किया गया. उसके बाद 70 के दशक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी वृंदावन पहुंची थीं, लेकिन उस समय उनके पास प्रधानमंत्री पद नहीं था. वृंदावन पहुंचने वाले दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 साल पुराना इतिहास रचने जा रहे हैं.
बता दें कि वृंदावन के अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा 11 फरवरी को महोत्सव कार्यक्रम कराने जा रही है. इस संस्था का लक्ष्य 300 करोड़ बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना है. उसी के उपलक्ष में एक महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, साथ ही कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.