मथुरा: मथुरा में प्रदेश सरकार की तरफ से पानी और पर्यावरण बचाने के लिए चलाया गया अभियान. माट ब्लॉक के गांव राजा गढ़ी में मुख्य विकास अधिकारी गांव वालों को पानी बचाने के लिए जागरुक करते नजर आए. मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने तालाब में गंगा जल का संचयन कर पूजन किया, पेड़ लगाया और सूखे पड़े तालाबों में जल संचयन का महत्व समझाया.
प्रदेश में जल संकट को दूर करने को लिए सूखे पड़े तालाबों में जल संचयन कराए जाने के प्रयास की गांव वालों ने भी काफी सराहना की साथ ही पानी और पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली. मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी ताकि पानी और भूमि दोनों साफ रह सके.