ETV Bharat / state

वृंदावन दर्शन करने आए पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Peshkar died under suspicious circumstances

सहारनपुर के पेशकार की वृंदावन के गेस्ट हाउस में सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पेशकार अपने परिवार के साथ वृंदावन में दर्शन करने के लिए आया था.

Etv Bharat
सहारनपुर के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 11:01 PM IST

मथुराः जिले के वृंदावन में दर्शन करने आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक श्रद्धालु न्याय विभाग में पेशकार के पद पर कार्यरत था. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राधा विनोद आश्रम गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. मंगलवार देर शाम उनके कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी. शोर सुनकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने कमरे में पहुंचे तो देखा कि श्रद्धालु जमीन पर मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल के कर्मचारी के अनुसार, घटना की सूचना पर सुबह तड़के मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंच और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस दौरान जब शव मोर्चरी पहुंच गया है तो परिजनों ने अस्पताल के एक कर्मचारी को बंधक बना लिया. वह कर्मचारी को वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस घटना की भी जांच शुरू कर दी है.

वहीं, क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि सहारनपुर के रहने वाला राजकुमार अपनी पत्नी रमा और पुत्री दीक्षा के साथ मंगलवार को वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. रमणरेती क्षेत्र स्थित राधा विनोद आश्रम गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 107 में ये लोग ठहरे हुए थे. शाम को राजकुमार के कमरे से चीख-पुकार की आवाज आने लगी तो गेस्ट हाउस कर्मचारी कमरे में पहुंचे और देखा कि राजकुमार जमीन पर अचेत पड़ा हुआ है. उसकी पत्नी और बेटी उल्टियां कर रही हैं.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को उपचार के लिए सौ सैयां अस्पताल में भर्ती कराया. यहां राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दो बच्चों समेत मां की मौत

मथुराः जिले के वृंदावन में दर्शन करने आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक श्रद्धालु न्याय विभाग में पेशकार के पद पर कार्यरत था. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ राधा विनोद आश्रम गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. मंगलवार देर शाम उनके कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी. शोर सुनकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने कमरे में पहुंचे तो देखा कि श्रद्धालु जमीन पर मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल के कर्मचारी के अनुसार, घटना की सूचना पर सुबह तड़के मृतक के परिजनों अस्पताल पहुंच और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस दौरान जब शव मोर्चरी पहुंच गया है तो परिजनों ने अस्पताल के एक कर्मचारी को बंधक बना लिया. वह कर्मचारी को वह अपने साथ कार में बैठाकर ले गए और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस घटना की भी जांच शुरू कर दी है.

वहीं, क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि सहारनपुर के रहने वाला राजकुमार अपनी पत्नी रमा और पुत्री दीक्षा के साथ मंगलवार को वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. रमणरेती क्षेत्र स्थित राधा विनोद आश्रम गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 107 में ये लोग ठहरे हुए थे. शाम को राजकुमार के कमरे से चीख-पुकार की आवाज आने लगी तो गेस्ट हाउस कर्मचारी कमरे में पहुंचे और देखा कि राजकुमार जमीन पर अचेत पड़ा हुआ है. उसकी पत्नी और बेटी उल्टियां कर रही हैं.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को उपचार के लिए सौ सैयां अस्पताल में भर्ती कराया. यहां राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दो बच्चों समेत मां की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.