मथुराः हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमर कॉलोनी में 52 वर्षीय भानु प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि भानु प्रकाश काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. जिसके चलते उनका उपचार चल रहा था. भानु प्रकाश ने डिप्रेशन के चलते 1 माह की दवाई एक साथ 1 दिन में खा लिया, जिसके चलते वह बेहोश हो गए.
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच में जुट गई.
दरअसल, 52 वर्षीय भानु प्रकाश करीब 20 सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे. कई दफा परिजनों ने भानु प्रकाश से डिप्रेशन का कारण जानने की कोशिश की, लेकिन किसी भी परिजन से भानु प्रकाश ने अपना दिल का दर्द बयां नहीं किया. परिजनों से उनकी यह हालत देखी नहीं गई, जिसके चलते परिजनों द्वारा भानू प्रकाश का उपचार कराना शुरू कर दिया. 20 सालों से भानु प्रकाश का उपचार चलता रहा और वह लगातार दवाइयां खा रहे थे.
भानु प्रकाश के भाई चंद्र प्रकाश ने बताया कि मैं अपने कमरे में था. अचानक से भानु प्रकाश के बच्चों की चीख-पुकार की आवाज सुनी तो मैं दौड़कर नीचे गया. देखा कि भानु प्रकाश बेहोसी की हालत में पड़े हुए थे और बच्चे बता रहे थे कि उन्होंने एक माह की दवाई एक साथ खा ली है. जिसके बाद आनन-फानन में हम लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनकी मौत हो गई.
हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल जाएगा.