वृंदावनः महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना कोतवाली इलाके की ओमेक्स इंटरनिटी की है. जहां बदमाशों ने महिला को बंधकर बनाकर उसके सारे सामान लूट लिये थे. पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोग भी सराहना कर रहे हैं. एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने इस खुलासे को लेकर रुक्मणि विहार इलाके के एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया. जहां संस्था ने एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर सहित खुलासा करने वाली पूरी टीम को सम्मानित किया. एसएसपी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और सबका आभार जताया है.
ये था मामला
कुछ दिन पहले एक महिला को उसके फ्लैट में बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गये थे. घटना वृंदावन की ओमेक्स कॉलोनी के गोविंदा अपार्टमेंट की है. इस घटना को झांसी के रहने वाले दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था. वे अपनी लग्जरी लाइफ के शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया करते हैं. पुलिस ने घटना का जल्द ही खुलासा करते हुए दोनों सगे भाइयों को दबोच लिया है. इसके साथ ही लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया है.