मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी एनजीटी के आदेशों की आड़ में दुकानदार स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
- दिल्ली एनजीटी हाईकोर्ट जिला प्रशासन से सख्त नाराज है क्योंकि गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में चार पहिया वाहनों की आवाजाही और हरे भरे पेड़ आए दिन काटने की शिकायत मिलती है.
- जिसके चलते एनजीटी हाईकोर्ट ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.
- लोगों का कहना है कि एनजीटी, कोर्ट को खुश करने के लिए स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है.
- स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि गोवर्धन में हजारों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के लिए आते हैं.
- अधिकारी परिक्रमा मार्ग में प्राइवेट वाहनों को रोकने के बजाय स्थानीय लोगों को परेशान करता है जिसके चलते लोगों ने जिला प्रशासन का विरोध किया.