मथुरा: शहर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी धरने पर बैठ गए. उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ अनोखे अंदाज में प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस दौरान धरने में शामिल लोग ढोल, मंजीरा, शंख बजाकर प्रदूषण के खिलाफ बिगुल फूंका.
राष्ट्रीय लोकदल के मीडिया प्रभारी बैठे धरने पर
मीडिया प्रभारी ताराचंद गोस्वामी का कहना है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि शहर के मेयर, विधायक और सांसद सभी भाजपा के हैं, लेकिन प्रदूषण को नियंत्रण करने के प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे.
ताराचंद गोस्वामी का कहना का कहना था कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मिलीभगत से शहर में कई फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.