मथुरा: जिले में धनगर समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर भारी संख्या में जिलाधिकारी से मिले. इस दौरान धनगर समाज के लोगों ने बताया कि काफी समय से हमारे द्वारा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है .इससे पूर्व भी हमारे द्वारा लगातार प्रमाण पत्र ना बनाए जाने पर विरोध किया जाता रहा है, और अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो दोबारा हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.
धनगर समाज के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है, जिसके चलते बीच-बीच में धनगर समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जाता रहा है. इस दौरान धनगर समाज के लोगों ने कई दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना भी दिया, जिसे प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर खत्म करा दिया गया . लेकिन एक बार फिर धनगर समाज के लोग उग्र होते दिखाई दे रहे हैं.
धनगर समाज के लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार धनगर समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हमारे द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में वार्ता की गई है, उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपके धनगर समाज के लोगों के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनना शुरू हो जाएंगे .अगर जल्द ही अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनना प्रारंभ नहीं होते तो धनगर समाज एक बार फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होगा.