मथुरा: 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मथुरा जिले में भी लोगों ने योग किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कान्हा नगरी में लोग यमुना नदी में योग करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने योगासन, सूर्य नमस्कार और कई प्रकार के योग को पानी में ही किया. लोगों ने कहा योग करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और दिन भी अच्छा गुजरता है. उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बने हमारे लिए यही बड़ी बात है.
योग दिवस पर सभी दोस्त मिलकर पानी में उतरकर योग किए. सबसे पहले सूर्य नमस्कार, योगासन,मरणासन्न किया. योग हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है. साथ ही योग न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिन रूप से भी मजबूत बनाता है
-विपिन चतुर्वेदी, स्थानीय निवासी
सभी दोस्तों ने मिलकर आज यमुना नदी में उतरकर योग किया. खींची मुद्रासन जो पानी के ऊपर होती है. शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए घर में हर रोज योग करते हैं. आज यमुना नदी के किनारे पानी में उतरकर योग किया है.
-शैलेंद्र शर्मा, स्थानीय निवासी