मथुरा: जनपद के डैंपियर नगर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति को नगर निगम द्वारा हटाए जाने को लेकर जाट समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है. रविवार को जाट समुदाय के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रह हैं.
जाट समुदाय के लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर चौराहे पर मूर्ति स्थापित नहीं की गई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. शनिवार को नगर निगम द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. अधिकारियों का कहना है कि जाट लोगों ने बिना अनुमति के राजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित की थी.
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव जे.एस. जाट ने बताया कि शहर के डैंपियर नगर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति जिला प्रशासन और नगर निगम ने जबरन हटा दी, जिसको लेकर जाट समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मथुरा: महाराजा सूरजमल की मूर्ति हटाने पर जाट समाज में रोष, नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को जाट समुदाय के लोगों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे में डैंपियर नगर चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित नहीं की गई तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.