ETV Bharat / state

मथुरा का जवाहर बाग : जहां पांच साल पहले हुआ था खूनी संघर्ष, वहां बना पर्यटन स्थल - violence in Jawahar Bagh

मथुरा में जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. जवाहर बाग कांड में शहीद हुए एसपी सिटी और एसओ के नाम से दो वाटिका भी बनाई गई है. 2 जून 2016 को जवाहर बाग खाली कराते समय पुलिस प्रशासन और अवैध कब्जाधारियों के बीच हिंसक घटना हुई थी, जिसमें 29 लोगों की जान चली गई थी.

Beautification of Jawahar Bagh
जवाहर बाग
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:01 PM IST

मथुरा : जनपद की कचहरी रोड स्थित जिला उद्यान विभाग की जमीन पर बने जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. प्रदेश सरकार द्वारा 1593 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किया गया है. जवाहर बाग में बच्चों के खेलने के लिए झूले, पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन, हरियाली से परिपूर्ण पार्क बनाया गया है. जवाहर बाग कांड में शहीद हुए एसपी सिटी और एसओ के नाम से दो वाटिका बनाई गई है.


जवाहर बाग का हुआ सौंदर्यीकरण

जिला उद्यान विभाग की 270 एकड़ एरिया मे फैला जवाहर बाग को विकसित करने का काम पूरा हो चुका है. बाग के अंदर बच्चों के खेलने के लिए झूले पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन हरियाली से परिपूर्ण है. जवाहर बाग को विकसित करने के लिए 1593 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. जिला उद्यान विभाग ने कहा कि कम शुल्क में लोग यहां आकर पार्क का आनंद ले सकते हैं. जवाहर बाग की एंट्री फीस प्रति व्यक्ति पांच रुपए रखी गई है.

मथुरा का जवाहर बाग
मथुरा का जवाहर बाग

इसे भी पढ़ें- दो महीने बाद खुले पर्यटन स्थल, भूल भुलैया में फिर गूंजी सैलानियों की आवाज

शहीद के नाम से वाटिका

जवाहर बाग कांड मैं शहीद हुए दो अधिकारी तत्कालीन एपी सिटी मुकुल दुवेदी और एसओ संतोष यादव के नाम से नक्षत्र वाटिका बनाई गई है, जिसमें खुशबूदार ओर छायादार वृक्ष लगाए गए हैं. पिछले दिनों जवाहर बाग में शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने शासन को पत्र भेजा है.

Beautification of Jawahar Bagh
जवाहर बाग
इसी बाग में हुई थी हिंसक घटना

2 जून 2016 को जवाहर बाग खाली कराते समय पुलिस प्रशासन और अवैध कब्जाधारियों के बीच हिंसक घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल मुकुल दुवेदी ओर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित 29 लोगों की जान चली गई थी. जवाहर बाग में हुई हिंसक घटना की गूंज पूरे देश मे सुनाई दी थी. अवैध कब्जाधारियों ने जवाहर बाग पर दो साल तक कब्जा किया था.

जगदीश प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जवाहर बाग में बच्चों के खेलने के लिए झूले पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन और चारों तरफ हरियाली से परिपूर्ण है. लॉकडाउन होने के कारण यहां लोग घूमने नहीं आ रहे थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

मथुरा : जनपद की कचहरी रोड स्थित जिला उद्यान विभाग की जमीन पर बने जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. प्रदेश सरकार द्वारा 1593 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य किया गया है. जवाहर बाग में बच्चों के खेलने के लिए झूले, पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन, हरियाली से परिपूर्ण पार्क बनाया गया है. जवाहर बाग कांड में शहीद हुए एसपी सिटी और एसओ के नाम से दो वाटिका बनाई गई है.


जवाहर बाग का हुआ सौंदर्यीकरण

जिला उद्यान विभाग की 270 एकड़ एरिया मे फैला जवाहर बाग को विकसित करने का काम पूरा हो चुका है. बाग के अंदर बच्चों के खेलने के लिए झूले पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन हरियाली से परिपूर्ण है. जवाहर बाग को विकसित करने के लिए 1593 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. जिला उद्यान विभाग ने कहा कि कम शुल्क में लोग यहां आकर पार्क का आनंद ले सकते हैं. जवाहर बाग की एंट्री फीस प्रति व्यक्ति पांच रुपए रखी गई है.

मथुरा का जवाहर बाग
मथुरा का जवाहर बाग

इसे भी पढ़ें- दो महीने बाद खुले पर्यटन स्थल, भूल भुलैया में फिर गूंजी सैलानियों की आवाज

शहीद के नाम से वाटिका

जवाहर बाग कांड मैं शहीद हुए दो अधिकारी तत्कालीन एपी सिटी मुकुल दुवेदी और एसओ संतोष यादव के नाम से नक्षत्र वाटिका बनाई गई है, जिसमें खुशबूदार ओर छायादार वृक्ष लगाए गए हैं. पिछले दिनों जवाहर बाग में शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने शासन को पत्र भेजा है.

Beautification of Jawahar Bagh
जवाहर बाग
इसी बाग में हुई थी हिंसक घटना

2 जून 2016 को जवाहर बाग खाली कराते समय पुलिस प्रशासन और अवैध कब्जाधारियों के बीच हिंसक घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल मुकुल दुवेदी ओर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित 29 लोगों की जान चली गई थी. जवाहर बाग में हुई हिंसक घटना की गूंज पूरे देश मे सुनाई दी थी. अवैध कब्जाधारियों ने जवाहर बाग पर दो साल तक कब्जा किया था.

जगदीश प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जवाहर बाग में बच्चों के खेलने के लिए झूले पार्क, ओपन थेटर जिम, योगासन और चारों तरफ हरियाली से परिपूर्ण है. लॉकडाउन होने के कारण यहां लोग घूमने नहीं आ रहे थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.