ETV Bharat / state

मथुरा में लोगों को नहीं डरा रहा कोरोना का कहर - CORNA CASES

मथुरा में बिना मास्क के लोग घूमते नजर आए. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मथुरा में लोगों को नहीं डरा रहा कोरोना का कहर
मथुरा में लोगों को नहीं डरा रहा कोरोना.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:42 AM IST

मथुरा : एक तरफ देश में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी के मथुरा में लोगों को इस वायरस का डर नहीं है. कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. यहां लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी नजर आए. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है.

नियंत्रण से बाहर होगी स्थिति: स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेताया है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि अगर लोग ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो कोरोना के मामलों में भारत पहले नंबर पर आ जाएगा.

मथुरा में कम हुआ है कोरोना का कहर: नोडल अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस का कहर कम हुआ है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की लोग लापरवाही बरतने लगें. लोगों को अभी भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है.

अब तक 97 लोगों ने गंवाई जान

मथुरा में अब तक 97 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जनपद में अब तक 5058 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 4607 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीतकर घर जा चुके हैं. जनपद में एक्टिव केस 354 बताएं जा रहे हैं.

मथुरा : एक तरफ देश में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी के मथुरा में लोगों को इस वायरस का डर नहीं है. कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. यहां लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी नजर आए. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है.

नियंत्रण से बाहर होगी स्थिति: स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेताया है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि अगर लोग ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो कोरोना के मामलों में भारत पहले नंबर पर आ जाएगा.

मथुरा में कम हुआ है कोरोना का कहर: नोडल अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस का कहर कम हुआ है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की लोग लापरवाही बरतने लगें. लोगों को अभी भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है.

अब तक 97 लोगों ने गंवाई जान

मथुरा में अब तक 97 लोग कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. जनपद में अब तक 5058 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 4607 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीतकर घर जा चुके हैं. जनपद में एक्टिव केस 354 बताएं जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.