मथुरा: जिले में गुरुवार देर शाम थाना छाता कोतवाली में अयोध्या के फैसले को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आगामी अयोध्या राम मंदिर फैसले को लेकर सभी समुदाय के लोगों को बैठक में बुलाकर उनके विचार जाने गए. इसके साथ ही सभी से फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई.
सभी धर्म-जाति के लोगों की बैठक
बैठक क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान जगदीश कालीरमन ने कस्बे में रह रहे सभी धर्म-जाति के लोगों को बुलाकर आगामी अयोध्या राम मंदिर फैसले को लेकर चर्चा की और सभी लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानी. साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें.
बैठक में क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि यह बैठक अयोध्या राम मंदिर के ऊपर उच्चतम न्यायालय द्वारा जो फैसला आने वाला है, उसको लेकर की गई है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. लोग किसी भी प्रकार से बहकावे में आकर या अफवाह में आकर किसी प्रकार से कोई गलती ना कर बैठे. लोगों से अपील की गई है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें. इस दौरान लोगों से यह भी अपील की गई कि अगर इस फैसले पर किसी को कोई आपत्ति है तो वह पुलिस को बताएं और फैसले का कोई भी विरोध न करें. बैठक के दौरान सभी जाति और धर्म के लोग मौजूद थे.