मथुरा: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण सभी धार्मिक कार्यक्रमों को मनाने पर रोक लगी हुई है. वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित राधा प्रसाद धाम आश्रम में शनिवार को भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गई.
जयंती मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
परशुराम जी की जयंती मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रूद्र देवानंद, महाराज महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज समेत स्वामी देवानंद भी मौजूद रहे. इन सभी ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर आरती की.
![श्रद्धाभाव के साथ परशुराम जयंती मनाई गई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-parshuram-jayantiwas-celebrated-withreverence-1byte-visual-10057_25042020185245_2504f_1587820965_513.jpg)