मथुराः दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हाइवे थाना क्षेत्र के पराग डेयरी का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई व अत्याधुनिक पराग डेयरी में रोजाना एक लाख लीटर रोज दुग्ध उत्पाद होगा और 3 लाख लीटर दूध स्टोरेज रहेगा.
पराग डेयरी प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक डेयरी बनेगी. इस पर 171. 60 करोड़ रुपये खर्च होगा. डेयरी बन जाने से मथुरा, आगरा, अलीगढ़ के किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. किसानों को आमदनी दोगुनी करने के लिए दुग्ध उत्पादन बढ़ाना होगा और डेयरी बन जाने पर उनको दूध की उचित कीमत मिल सकेगी.
दुग्ध विकास मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हट जाने पर कोई विरोध नहीं हुआ. तीन तलाक मुद्दा खत्म हो जाने पर कोई विरोध नहीं हुआ. राम मंदिर का विश्व में सबसे बड़ा फैसला आया तो विपक्ष को लगा यह तो पूरा हिंदुस्तान बीजेपी मय हो गया.
नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा केंद्र ने बिल लाया है,केंद्र ने ही कानून बनाया है,केंद्र ही इसमें संशोधन कर सकता है. उसके ऊपर कोई भी टिप्पणी सही नहीं है. विरोध प्रदर्शनों पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने बहुत जगह कोशिश की है.
प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के बारे में योगी जी को मानता है इसलिए कानून व्यवस्था को तुरंत कंट्रोल किया गया है, और यह भी निश्चित है सत्ता का एक दृष्टिकोण होना चाहिए, दोषियों को सजा देने का. जो भी दोषियों को शरण देता है, संरक्षण देता है वह जनता का कभी भला नहीं कर सकता .योगी जी जो कहते हैं वह करते हैं.