मथुराः कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण मरीजों के लिए अस्पताल और ऑक्सीजन मिलने में भारी परेशानी हो रही है. इसके समाधान के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत मरीजों को ऑक्सीजन पूर्ति के लिए धर्म नगरी वृंदावन में समाजसेवियों के सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक का संचालन किया जाएगा. यह बैंक राधानिवास स्थित श्रीराधाबांकेबिहारी हाॅस्पिटल में संचालित किया जाएगा. इसका वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को साध्वी ऋतंभरा द्वारा किया गया. इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में फिलहाल समाजसेवियों द्वारा 15 कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं और जल्द ही अन्य समाजसेवियों द्वारा कंसंट्रेटर व बड़े सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे.
आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने जानकारी दी
आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के इस काल में तमाम लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं. समस्या बेड की है, ऑक्सीजन की है, दवाइयों की है. जितना हम कर सकते हैं, जितनी सेवा कर सकते हैं, उतना हम सभी को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए. इसी श्रृंखला में आज (बुधवार) मथुरा जिले की प्रथम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विंग का वृंदावन में शुभारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
मिले इतने कंसंट्रेटर
पहले हम लोगों ने पांच कंसंट्रेटर लिए थे, समाजसेवियों के सहयोग के माध्यम से. आज हमें 10 कंसंट्रेटर और प्राप्त हुए हैं. यह कंसंट्रेटर अभी तक के सबसे अच्छे कंसंट्रेटर हैं. 28 किलो का एक कंसंट्रेटर है और एक कंसंट्रेटर की लागत लगभग एक लाख रुपये है. जल्द ही 40 से 42 कंसंट्रेटर वाला एक अच्छा बैंक तैयार हो जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति के लिए चाहे वह निर्धन हो गरीब हो या धनवान हो सबके लिए यह उपलब्ध होंगे.