ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव

सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा पहुंचे. इस दौरान गोकुल की रमणरेती आश्रम गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने देंगे.

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव
ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:37 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. महावन क्षेत्र के गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम में डिप्टी सीएम ने महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक भाजपा ने ट्रेलर दिखाया, पूरी पिक्चर तो आनी बाकी है. तब न जाने विपक्ष का क्या हाल होगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार चुकी है. राहुल गांधी के कृषि बिल को लेकर संसद तक ट्रैक्टर चलाकर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खेत में हल चलाएं, तब किसान बनेंगे.

ब्राह्मण वोटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ब्राह्मण वोटों को रिझाने के लिए हर दिन नई रणनीति बना रही है. लेकिन उनका मानना है कि सबका साथ, सबका विकास को लेकर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य सभी वर्ग भाजपा के साथ हैं. सपा के चरित्र को पूर्व में देखा जा चुका है. वहीं, 2012 और 2017 के चुनावों में जनता पहले ही बसपा को नकार चुकी है.

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह फैसला पार्टी के आलाकमान करेंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव समिति इस बात का निर्णय करते हैं. अभी पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है.

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव

बीजेपी विधायक के टोल कर्मी को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. प्रकरण की जांच कराई जाएगी.

अभी तो यह ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश से अपराधियों का खात्मा होता रहेगा. सपा-बसपा-कांग्रेस मिलकर भी बीजेपी के रथ को नहीं रोक सके. मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाएं. कहा कि जनपद में अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई करें नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित है.

सोमवार दोपहर के समय प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा पहुंचे और गोकुल की रमणरेती आश्रम गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर डिप्टी सीएम ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने देंगे.

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव
ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव

गुंडे-अपराधियों का खात्मा होता रहेगा. किसानों के हित के जो काम चल रहे हैं, वह जारी रहेंगे. विकास कार्यों की अभी तो प्रदेश की जनता ने एक झांकी भर देखी है. पूरी पिक्चर तो आना अभी बाकी है. कहा कि सपा-बसपा ने धार्मिक स्थलों में इतना विकास कार्य कभी नहीं किया होगा जितना बीजेपी सरकार में हुआ है.

यह भी पढ़ें : वृंदावन में अगले सात दिनों तक भागवत कथा करेंगे पूर्व डीजीपी

विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ता संवाद के दौरान कहा कि विपक्ष कभी भी अहम मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता. विपक्ष विकास या गरीब के मुद्दे को तरजीह नहीं देता. कहा कि जब हम विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करने लगते हैं.

हम भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो विपक्ष तुष्टीकरण की बात करने लगता है. आतंकवादी भी देश में पकड़ा जाता है तो विपक्ष उसमें भी वोट बैंक की राजनीति करने लगता है. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित की बात करती है. किसानों के खाते में ₹6000 की किस्त जारी की गई. विपक्ष के लोगों को किसानों की पीड़ा का अंदाजा ही नहीं है.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार में पैदा होने के बाद राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी प्राप्त हुई. गरीबी क्या होती है, बेरोजगारी क्या होती है, किसानों की समस्या क्या होती है, उन्हें कुछ नहीं मालूम. कभी आत्म चिंतन-मंथन नहीं किया गया.

यदुवंशी भी हमारे

मायावती और सपा 2017 में मिलकर बीजेपी का विजय रथ नहीं रोक पाईं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सपा कांग्रेस और बसपा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.

कहा कि वह दावे से कह सकते हैं कि प्रदेश में कुल वोटों को 60 फ़ीसदी वोट बीजेपी का है. 40 फ़ीसदी वोटों में भी बंटवारा है. इसमें भी बीजेपी का पूरा हिस्सा है. यदुवंशी भी और रविदास जी के वंश भी हमारे साथ हैं. हम गरीब को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे.

मंदिर पहुंचे केशव, कहा बांके बिहारी इस बार भी भाजपा की सरकार बनानें की कृपा करें

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को शाम के समय वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया. वहीं, मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा उपमुख्यमंत्री का माल्यार्पण, पटुका एवं ठाकुरजी का प्रसाद भेंटकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ठाकुरजी से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाएं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 325 प्लस सीटें हासिल हों.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बांके बिहारी के चरणों में पूरे श्रद्धाभाव से नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं. बहुत दिनों के बाद दर्शन देने के लिए बुलाया है. बार-बार और जल्दी-जल्दी बुलाते रहे. मैं भगवान से यही विनती करता हूं. उत्तर प्रदेश, देश व दुनिया में कोविड-19 का संकट है. संकट काल में बहुत से भक्तों को बिहारी जी की मन ही मन स्तुति करनी पड़ी. आज आने का मौका दिया है. आगे भी लोगों को मौका मिलता रहे. यही मेरी प्रार्थना है'.

कहा कि उन्होंने बांके बिहारी जी के चरणों में यह प्रार्थना की कि जैसे 2017 में 325 सीट भाजपा ने जीती थी, वैसे ही पार्टी को 2022 में 325 प्लस सीट मिले. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की भगवान कृपा करें.

मथुरा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. महावन क्षेत्र के गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम में डिप्टी सीएम ने महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक भाजपा ने ट्रेलर दिखाया, पूरी पिक्चर तो आनी बाकी है. तब न जाने विपक्ष का क्या हाल होगा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार चुकी है. राहुल गांधी के कृषि बिल को लेकर संसद तक ट्रैक्टर चलाकर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खेत में हल चलाएं, तब किसान बनेंगे.

ब्राह्मण वोटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ब्राह्मण वोटों को रिझाने के लिए हर दिन नई रणनीति बना रही है. लेकिन उनका मानना है कि सबका साथ, सबका विकास को लेकर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य सभी वर्ग भाजपा के साथ हैं. सपा के चरित्र को पूर्व में देखा जा चुका है. वहीं, 2012 और 2017 के चुनावों में जनता पहले ही बसपा को नकार चुकी है.

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह फैसला पार्टी के आलाकमान करेंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव समिति इस बात का निर्णय करते हैं. अभी पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं है.

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव

बीजेपी विधायक के टोल कर्मी को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. प्रकरण की जांच कराई जाएगी.

अभी तो यह ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश से अपराधियों का खात्मा होता रहेगा. सपा-बसपा-कांग्रेस मिलकर भी बीजेपी के रथ को नहीं रोक सके. मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाएं. कहा कि जनपद में अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनवाई करें नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित है.

सोमवार दोपहर के समय प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा पहुंचे और गोकुल की रमणरेती आश्रम गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर डिप्टी सीएम ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने देंगे.

ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव
ट्रैक्टर चलाने से राहुल नहीं बन जाएंगे किसान, पहले खेतों में हल चलाएं : केशव

गुंडे-अपराधियों का खात्मा होता रहेगा. किसानों के हित के जो काम चल रहे हैं, वह जारी रहेंगे. विकास कार्यों की अभी तो प्रदेश की जनता ने एक झांकी भर देखी है. पूरी पिक्चर तो आना अभी बाकी है. कहा कि सपा-बसपा ने धार्मिक स्थलों में इतना विकास कार्य कभी नहीं किया होगा जितना बीजेपी सरकार में हुआ है.

यह भी पढ़ें : वृंदावन में अगले सात दिनों तक भागवत कथा करेंगे पूर्व डीजीपी

विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ता संवाद के दौरान कहा कि विपक्ष कभी भी अहम मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता. विपक्ष विकास या गरीब के मुद्दे को तरजीह नहीं देता. कहा कि जब हम विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करने लगते हैं.

हम भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो विपक्ष तुष्टीकरण की बात करने लगता है. आतंकवादी भी देश में पकड़ा जाता है तो विपक्ष उसमें भी वोट बैंक की राजनीति करने लगता है. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित की बात करती है. किसानों के खाते में ₹6000 की किस्त जारी की गई. विपक्ष के लोगों को किसानों की पीड़ा का अंदाजा ही नहीं है.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार में पैदा होने के बाद राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी प्राप्त हुई. गरीबी क्या होती है, बेरोजगारी क्या होती है, किसानों की समस्या क्या होती है, उन्हें कुछ नहीं मालूम. कभी आत्म चिंतन-मंथन नहीं किया गया.

यदुवंशी भी हमारे

मायावती और सपा 2017 में मिलकर बीजेपी का विजय रथ नहीं रोक पाईं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सपा कांग्रेस और बसपा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.

कहा कि वह दावे से कह सकते हैं कि प्रदेश में कुल वोटों को 60 फ़ीसदी वोट बीजेपी का है. 40 फ़ीसदी वोटों में भी बंटवारा है. इसमें भी बीजेपी का पूरा हिस्सा है. यदुवंशी भी और रविदास जी के वंश भी हमारे साथ हैं. हम गरीब को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे.

मंदिर पहुंचे केशव, कहा बांके बिहारी इस बार भी भाजपा की सरकार बनानें की कृपा करें

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को शाम के समय वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लिया. वहीं, मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा उपमुख्यमंत्री का माल्यार्पण, पटुका एवं ठाकुरजी का प्रसाद भेंटकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ठाकुरजी से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाएं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 325 प्लस सीटें हासिल हों.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बांके बिहारी के चरणों में पूरे श्रद्धाभाव से नमन करता हूं, प्रणाम करता हूं. बहुत दिनों के बाद दर्शन देने के लिए बुलाया है. बार-बार और जल्दी-जल्दी बुलाते रहे. मैं भगवान से यही विनती करता हूं. उत्तर प्रदेश, देश व दुनिया में कोविड-19 का संकट है. संकट काल में बहुत से भक्तों को बिहारी जी की मन ही मन स्तुति करनी पड़ी. आज आने का मौका दिया है. आगे भी लोगों को मौका मिलता रहे. यही मेरी प्रार्थना है'.

कहा कि उन्होंने बांके बिहारी जी के चरणों में यह प्रार्थना की कि जैसे 2017 में 325 सीट भाजपा ने जीती थी, वैसे ही पार्टी को 2022 में 325 प्लस सीट मिले. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की भगवान कृपा करें.

Last Updated : Jul 26, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.