ETV Bharat / state

मथुरा में कूड़ा फेंकने के विवाद में हुई फायरिंग, एक घायल - mathura dumping garbage

यूपी के वृंदावन थाना क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इसमें एक युवक को गोली लग गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

mathura news
मथुरा में कूड़ा फेकने को लेकर हुई फायरिंग
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:01 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग शुरु हो गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

जानें पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र के दुसायत इलाके में पराग वरिष्ठ और उनके पड़ोस में रहने वाले गोविंद और गोपाल के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस बीच गोविंद और गोपाल अपने घर से बंदूक लेकर आ गए और दोनों तरफ से अनाधुंध फायरिंग होने लगी. इस घटना में गोविंद और गोपाल ने पराग वशिष्ट के पैर में एक गोली मार दी गई.

घटना के बाद से आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की जांच
क्षेत्राधिकारी रमेश चंद तिवारी ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग शुरु हो गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

जानें पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र के दुसायत इलाके में पराग वरिष्ठ और उनके पड़ोस में रहने वाले गोविंद और गोपाल के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. इस बीच गोविंद और गोपाल अपने घर से बंदूक लेकर आ गए और दोनों तरफ से अनाधुंध फायरिंग होने लगी. इस घटना में गोविंद और गोपाल ने पराग वशिष्ट के पैर में एक गोली मार दी गई.

घटना के बाद से आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की जांच
क्षेत्राधिकारी रमेश चंद तिवारी ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.