मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्र नगरिया निवासी 19 वर्षीय प्रवीण अपने भाई नरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा किसी काम के लिए आया था. घर वापस लौटने के दौरान वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव के नजदीक सामने से आ रहे टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर प्रवीण की मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई मौत
- मामला वृंदावन थाना क्षेत्र का है.
- चंद्र नगरिया निवासी 19 वर्षीय प्रवीण अपने किसी काम के चलते मथुरा आए थे.
- प्रवीण अपने भाई संग बुधवार को घर वापस लौट रहे थे.
- वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी गांव के नजदीक प्रवीण के भाई नरेंद्र शौच के लिए गए थे.
- मोटरसाइकिल के पास खड़े प्रवीण को सामने से आ रही टैंकर ने टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही प्रवीण की मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद