मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. सवारियों से भरी हुई मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते घटनास्थल पर ही 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में सवार अन्य सवारियां घायल हो गईं. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ें: मथुरा में कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर दिखा लोगों का सैलाब
यह है पूरा मामला
भरतपुर की रहने वाली 55 वर्षीय भगवती अपनी रिश्तेदारी में बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जचोंदा गांव जा रही थी. जैसे ही मैजिक गाड़ी गोवर्धन थाने के नजदीक पहुंची तो चालक का नियंत्रण खो गया और मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी.