ETV Bharat / state

मथुरा: जमात से लौटा 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित, पुलिस ने इलाके किए सील

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:54 PM IST

मथुरा जनपद के डीग गेट स्थित सभी इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

जमात से लौटे 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित
जमात से लौटे 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित

मथुरा: जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने शहर के डीग गेट मिश्रित इलाके को सील किया गया है और हजारों की संख्या में लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जमात से वापस लौटे 22 वर्षीय की कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिला प्रशासन द्वारा शहर के डींग गेट मिश्रित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की सेंपलिंग की जा रही है. वहीं जनपद के फरह थाना क्षेत्र ओल गांव में दो किलोमीटर का एरिया सील किया गया है. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पुलिस द्वारा ओल गांव में 12 बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी द्वारा घरों में सर्वे किया जा रहा है.

ओल पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया सोमवार को 22 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस गांव को सील किया गया है. सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की जा रही है. आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. किसी को भी गांव से बाहर और गांव के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

मथुरा: जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने शहर के डीग गेट मिश्रित इलाके को सील किया गया है और हजारों की संख्या में लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जमात से वापस लौटे 22 वर्षीय की कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिला प्रशासन द्वारा शहर के डींग गेट मिश्रित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की सेंपलिंग की जा रही है. वहीं जनपद के फरह थाना क्षेत्र ओल गांव में दो किलोमीटर का एरिया सील किया गया है. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पुलिस द्वारा ओल गांव में 12 बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी द्वारा घरों में सर्वे किया जा रहा है.

ओल पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया सोमवार को 22 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस गांव को सील किया गया है. सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की जा रही है. आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. किसी को भी गांव से बाहर और गांव के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.