मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मंगलवार को एक और पिटीशन फाइल की गई है. मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होनी है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति अध्यक्ष ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें लिखा है कि जनपद में भाईचारा और सौहार्द कायम करते हुए शाही ईदगाह मस्जिद के स्थानांतरण की मांग की गई है. आंदोलन समिति मस्जिद बनवाने को लेकर डेढ़ गुना भूमि देने के लिए तैयार है.
जन्मभूमि मामले में एक और पिटीशन फाइल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें लिखा है कि जनपद में भाईचारा और सौहार्द बनाते हुए शाही ईदगाह मस्जिद को स्थानांतरित करना चाहिए. इसके बदले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति की ओर से मस्जिद बनाने के लिए डेढ़ गुना भूमि दी जा सकती है. इस मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होनी है. बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में पिछले वर्ष दायर किए गए सिविल जज की कोर्ट में 5 और 1 जिला जज की कोर्ट में मामला अभी विचाराधीन है.
13.37 एकड़ भूमि को लेकर विवाद
प्राचीन केशव कटरा विराजमान भूमि पर जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर अवैध मस्जिद का निर्माण कराया गया था. परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर फिलहाल सिविल जज की कोर्ट में मुकदमे विचाराधीन हैं.
महेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता ने बताया ठाकुर केशवदेव महाराज बनाम इंतजामियां कमेटी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र फाइल किया गया है. जनपद में भाईचारा सौहार्द बनाए रखने के लिए शाही ईदगाह मस्जिद को स्थानांतरण कराने की मांग की गई है. इसके बदले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति मस्जिद बनाने के लिए डेढ़ गुना भूमि देने को तैयार है. मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में 5 जुलाई को होगी.