मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवेली गांव के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर
घटना राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवेली गांव के नजदीक की है. जहां महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला लोका के रहने वाले 22 वर्षीय अजय और 18 वर्षीय जितेंद्र दोनों भाई, बाइक से अपनी बहन के घर, गांव सरकोरिया गए थे. घर लौटने के दौरान राया थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही अजय की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में अजय का भाई जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.