मथुरा: जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अनाज मंडी के पास 45 वर्षीय लाल सिंह घर के लिए राशन लेने जा रहे थे. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने लाल सिंह को टक्कर मार दी. हादसे में लाल सिंह की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र का है. कोरोना वायरस के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनाज मंडी के पास रहने वाले लाल सिंह अपने घर के लिए राशन लेने जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने लाल सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- 2 बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत