मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरौली गांव के नजदीक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकेत गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मुरालीलाल अपने मामा 60 वर्षीय किशोर और मामी 55 वर्षीय कमला के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मौसा के यहां राजस्थान जा रहे थे. जैसे ही मुरारीलाल मामा-मामी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव महरौली के नजदीक पहुंचे तो, सामने से एक तेज रफ्तार बाइक ने मुरारीलाल को टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही मुरारी लाल की मौत हो गई, वहीं मामा-मामी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही दूसरी बाइक पर सवार 3 लोगों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.