मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के नरहोली चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. 50 वर्षीय मथुरि मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए वापस जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मथुरि की मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही मथुरि की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है. मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के बांसोंती के रहने वाले 50 वर्षीय मथुरि मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरह थाना क्षेत्र के गांव पिंगरी में अपनी बहन से मिलने के लिए गए हुए थे. जब वह अपनी बहन से मिलकर वापस अपने घर के लिए वापस आ रहे थे. तभी हाईवे थाना क्षेत्र में नरहोली चौराहे के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मथुरि को रौंद दिया.
ट्रक की टक्कर से मथुरि की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.