मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दरअसल नन्नू खां बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नन्नू खां की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही नन्नू खान की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: मथुरा पुलिस के हाथ लगे इनामी, पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को दिया था अंजाम