मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दूध टैंकर के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालाक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानें पूरा मामला
घटना यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 112 ककरेटिया गांव के पास की है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर में टक्कर मार दी. इस हादसे में टैंकर के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.