मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाद गांव के पास बाइक पर जा रहे पिता और पुत्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में 50 वर्षीय सत्यवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चेतन मामूली रूप से चोटिल हो गया. इस हादसे की सूचना स्थानिय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला:
मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बाद गांव का है.
यहां सुरीर थाना क्षेत्र के गांव ब्रज नगरिया के रहने वाले सत्यवीर अपने बेटे चेतन के साथ रिफाइनरी किसी काम से जा रहे थे.
रास्ते में बाद गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे को हल्की चोटें आई हैं.