मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजमपट्टी के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान बाइक सावर दो लोग एक पिकअप वैन से टकराए गए. इस हादसे में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत हकीमपुर के रहने वाले 35 वर्षीय पुष्कर और 22 वर्षीय जितेंद्र आटा चक्की की मोटर लेने के लिए बाइक से जा रहे थे. इस दौरान मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाजमपट्टी के नजदीक पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वैन ने दोनों को रौंद दिया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी चालक पिकअप वैन को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार