मथुरा : शहर नगर कोतवाली क्षेत्र पुराने बस स्टैंड पर बुद्ध विहार अलीगढ़ डिपो की रोडवेज की बस में अचानक आग की लपटें देख हड़कंप मच गया. बस धू-धू कर जलने लगी बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर पांच लोगों को बचा लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.
सोमवार की शाम को पुराने बस स्टैंड पर बुद्ध विहार अलीगढ़ डिपो की बस मथुरा से अलीगढ़ जाने के लिए तैयार खड़ी हुई थी. बस में 6 सवारी मौजूद थी तभी बस में आग की लपटें देख हड़कंप मच गया. बस धीरे-धीरे करके जल उठी. स्थानीय लोगों ने बस में सवार 5 सवारियों को बचा लिया. बस में एक व्यक्ति बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहा था. लेकिन बस के चारों तरफ आग फैल चुकी थी. इसकी वजह से वह बाहर नहीं आ पाया और आग की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर आग का गोला बनी कार, तीन लोग जिंदा जले
दरअसल बता दें, कि शहर कोतवाली क्षेत्र पुराने बस स्टैंड के पास रोडवेज बस में सोमवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि उस समय बस में कोई भी सवार नहीं था. लेकिन बस धू धू कर जल उठी. बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. रोडवेज विभाग के कर्मचारी जांच में जुटे हैं.
वहीं, इस दिन बस में आग लगने की दूसरी घटना थी. एक अन्य बस जो कि नए बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी तभी लोहागढ़ डिपो की बस में भी आग लग गई, जिसे तत्काल मौके पर बुझा दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप