मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के गठौली गांव के पास उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब सवारियों से भरा ऑटो पंचर होने से सड़क किनारे खड़ा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिसके चलते घटनास्थल पर ही एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे मे सात लोग घायल हो गए.
जानें क्या है पूरा मामला-
- सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई.
- गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ सड़क हादसा.
- राजस्थान से कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था.
- कार चालक ने ऑटो में मारी थी टक्कर.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गठौली पास इंद्रपुरी कॉलोनी के रहने वाला एक परिवार राजस्थान से कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था. जब परिवार घर के लिए ऑटो में सवार होकर घर वापस आ रहा था तो गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गठौली गांव के नजदीक ऑटो पंचर हो गया .जिसके कारण ऑटो चालक ऑटो को सड़क किनारे खड़ी कर पंचर जोड़ने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके कारण 10 वर्षीय गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं ऑटो में सवार अन्य करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.