मथुरा: जनपद में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायतीराज अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विकासखंड मांट के छह से अधिक ग्राम पंचायतों में मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों की समीक्षा की. अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर कार्य की गुणवत्ता को भी परखा.
मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ और जिला पंचायतीराज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मांट राजा, मांट मूला में ग्राम पंचायत निधि से परिषदीय विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया. इसमें टाइल्स, पेयजल व्यवस्था, बोर्ड आदि को बारीकी से देखा.
अधिकारियों को जहां-जहां कमियां मिली, वहां उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से दूर कराने का निर्देश जारी किया. उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते सख्त हिदायत दी. इसके साथ ही कार्य को गुणवत्ता के साथ समय रहते पूर्ण करने की बात कही.