मथुरा: उड़ीसा की रहने वाली एक युवती ने मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की. उसका कहना है कि मुझे धोखा देकर वह 12 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर रहा है.
न्याय के लिए पीड़िता लगा रही चक्कर
उड़ीसा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने थाना मगोर्रा इलाके के युवक पर शादी और नौकरी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से मामले की शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि 12 फरवरी को युवक की शादी है. वह पिछले चार-पांच दिनों से थानों के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़िता अपनी फरियाद लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के कार्यालय पहुंची, यहां युवती ने अपनी आपबीती सुनाई.
जांच के बाद होगी विधिक कार्रवाई
एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने कार्यलय में तहरीर दी थी. मामले में संबंधित थाने और क्षेत्राधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सगे चाचा ने किया था मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने किया खुलासा